32.5 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी चीन पहुंचे, एससीओ शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Must read

टोक्यो/बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी जापान यात्रा (Japan visit) संपन्न करने के बाद अब China का रुख किया है, जहां वे शनिवार से शुरू हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक व्यापार पर अमेरिकी टैरिफ के फैसले का असर देखने को मिल रहा है।

जापान में पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया और दोनों देशों के बीच रक्षा, प्रौद्योगिकी और व्यापारिक सहयोग को नई ऊंचाई देने पर जोर दिया। इसके अलावा दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए।

अब चीन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में मोदी की मौजूदगी खास मायने रखती है। भारत और चीन दोनों ही इस संगठन के अहम सदस्य हैं और उम्मीद की जा रही है कि बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, कनेक्टिविटी, आतंकवाद निरोधक प्रयास और आर्थिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस दौरे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है जब अमेरिका ने हाल ही में भारत और चीन पर नए टैरिफ लगाए हैं, जिससे वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मच गई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article