28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

चला फाइलेरिया बचाव अभियान, मदन मोहन कानोड़िया इंटर कॉलेज में छात्राओं को खिलाई गई दवा

Must read

फर्रुखाबाद: जिले में फाइलेरिया (Filaria) जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में शनिवार को Madan Mohan Kanodia Inter College में विशेष बूथ लगाकर 345 छात्राओं और 15 अध्यापकों को फाइलेरिया बचाव की दवा खिलाई गई।

इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने स्वयं दवा का सेवन करते हुए छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा—“मैंने भी दवा खाई है, मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। आप सभी लोग भी दवा का सेवन जरूर करें, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।”

जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने जानकारी दी कि फाइलेरिया का कोई स्थायी इलाज नहीं है। इससे बचाव का एकमात्र तरीका है कि हर वर्ष सरकार द्वारा दी जाने वाली इस दवा का सेवन समय पर किया जाए। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से 5 सितंबर तक जिले में MOP-UP राउंड चलाया जाएगा, जिसमें छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

डीएमओ ने लोगों से अपील की कि अगर किसी कारणवश किसी ने दवा नहीं ली है, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर दवा जरूर लें। कार्यक्रम के दौरान पीसीआई से अनुपम मिश्र, एएनएम सोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेनू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article