रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिए जाली दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कई घुसपैठियों के लिए जाली पासपोर्ट (Fake passport) जारी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने गिरोह के दो सदस्यों अक्षय सैनी और राजीव तिवारी से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि कई घुसपैठियों ने उत्तर प्रदेश में बने पासपोर्ट का उपयोग कर खाड़ी देशों की यात्रा की।
इससे पहले गिरोह के 10 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार गिरोह रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जाली आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार करता था। गिरोह का नेटवर्क दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और अन्य राज्यों तक फैला हुआ था। एटीएस ने कहा कि इस जांच के माध्यम से प्रदेश में अवैध दस्तावेज निर्माण और अंतरराष्ट्रीय घुसपैठ के मामलों पर नियंत्रण बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।