48 जिलों में दो पालियों में होगी परीक्षा, एंड्रॉयड ऐप से मिलेगी सुविधा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) की PET (Preliminary Eligibility Test) परीक्षा इस साल 6 और 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 48 जिलों में दो पालियों में आयोजित होगी, ताकि अभ्यर्थियों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके और परीक्षा केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से एक एंड्रॉयड मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। इस ऐप के माध्यम से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, परीक्षा से संबंधित रिजल्ट और अन्य जरूरी सूचनाएं सीधे मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। UPSSSC ने यह कदम डिजिटल सुविधा बढ़ाने और अभ्यर्थियों की आसानी सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।