जहानगंज: जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव सितौली में घरेलू विवाद के चलते एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव निवासी आकांक्षा पत्नी आयुष ने Police को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने घर के अंदर लेटी हुई थी, तभी उसके ही परिवार के लोग वहां पहुंच गए।आकांक्षा ने बताया कि निखिल पुत्र वेदपाल, उसकी पत्नी पूनम, निखिल का साला अनु और निखिल की सास ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।
आरोप है कि इस दौरान निखिल ने उसके सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। साथ ही आकांक्षा ने बताया कि वह गर्भवती है और निखिल ने उसके पेट में भी लात मारी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


