नवाबगंज/ फर्रुखाबाद: बाईपास क्षेत्र में शनिवार को विद्युत विभाग (electricity department) की टीम अवर अभियंता अब्दुल मजीद के नेतृत्व में बिजली बिल जमा कराने और बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान लोधी नगर इंटर कॉलेज के सामने स्थित एक मकान में केवल तो पड़ी मिली, लेकिन मीटर नहीं लगा।जांच के लिए टीम के सदस्य टीजी-2 गोपाल मिश्रा मकान के अंदर जाने लगे तो वहां मौजूद एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी (retired policeman) और उसका रिटायर्ड आर्मी भाई टीम से उलझ पड़े।
दोनों ने टीम को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। मामले की जानकारी पाकर स्वयं अवर अभियंता अब्दुल मजीद मौके पर पहुंचे और बात करने लगे, लेकिन तब भी दोनों भाई उनसे नोकझोंक करने लगे। अभियंता द्वारा पुलिस बुलाने की बात कही गई तो दोनों शांत हुए।टीम जब मकान के अंदर पहुंची तो देखा कि केवल में पहले से कट लगा हुआ था और उस पर नया टेप चढ़ा हुआ था।
अवर अभियंता ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से छेड़छाड़ का मामला है। कनेक्शनधारी रामदेव कठेरिया को निर्देश दिए गए कि वह छत से लाइन न लेकर सड़क किनारे से सीधी लाइन लेकर ही कनेक्शन का उपयोग करें।अवर अभियंता ने कहा कि पूरी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में लाइनमैन प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार और वीर सिंह भी मौजूद रहे।


