लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Minister Suresh Kumar Khanna) ने शनिवार को नगर निगम के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई और नगर निगम की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल (mayor sushma kharkwal) और नगर आयुक्त भी उनके साथ मौजूद रहे।
मंत्री खन्ना ने कई जगह कूड़ा प्रबंधन, जल निकासी व्यवस्था और सड़क किनारे फैली गंदगी पर नाराज़गी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से अमीनाबाद घंटाघर पार्क के पास पार्किंग की समस्या का संज्ञान लिया और तत्काल वहां पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारिक इलाकों में पार्किंग की उचित सुविधा न होने से जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनती है, जिसे जल्द से जल्द दूर करना होगा।
इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को वार्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण करने, नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने और साफ-सफाई व्यवस्था में आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि त्योहारों से पहले विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। मंत्री खन्ना ने साफ संदेश दिया कि लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


