19 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

पलका गांव में 30 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग और रो हाउस निर्माण का खुलासा

Must read

कमिश्नर के आदेश के बाद भी बिल्डरों का दबदबा, एलडीए की कार्रवाई पर उठे सवाल

लखनऊ: राजधानी में अवैध प्लॉटिंग (Illegal plotting) और निर्माण (construction) का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, बख्शी का तालाब (BKT) क्षेत्र के पलका गांव में दबंग बिल्डर खालिद और एहतशाम द्वारा लगभग 30 बीघा जमीन पर धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग और रो हाउस का निर्माण कराया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कार्य मॉडर्न इंफ्रा स्टेट लिमिटेड के नाम से संचालित हो रहा है। शिकायतों के बाद कमिश्नर के आदेश पर एलडीए टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जरूर की थी, लेकिन वह केवल खानापूर्ति तक सीमित रही।

ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि एलडीए जोन-5 के जेई और एई बिल्डरों को संरक्षण दे रहे हैं, जिसके चलते अवैध निर्माण दोबारा शुरू हो गया है। लोगों ने एक बार फिर शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी में इस तरह की अवैध प्लॉटिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि बुनियादी ढांचे और आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। फिलहाल, प्रशासन पर यह दबाव बढ़ गया है कि वह इस मामले में ठोस और प्रभावी कार्रवाई करे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article