राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने जताया संवेदनशीलता और सम्मान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे में अपने प्राण गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को आज राहत प्रदान की गई। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने मौके पर 2 करोड़ रुपये के चेक मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को सौंपे।
इस अवसर पर DGP राजीव कृष्णा ने कहा कि पुलिस परिवार हमेशा समाज और राज्य के लिए समर्पित रहता है, और ऐसी कठिन परिस्थितियों में राज्य प्रशासन का कर्तव्य है कि वह परिवारों का हर संभव सहयोग करे। उन्होंने कहा, “जो हमारे जवान अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाओं में लगा रहता है, उसके परिवार का सुख-दुःख हमारी प्राथमिकता है। आज यह चेक उन बहादुरों के परिजनों के लिए है जिन्होंने अपनी जान देकर समाज और कानून की सुरक्षा की।”
इस मौके पर मृतक पुलिसकर्मियों के परिजन भावुक नजर आए। उन्होंने प्रशासन और DGP राजीव कृष्णा को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मदद उनके परिवार के लिए न केवल आर्थिक सहारा है, बल्कि यह सम्मान और संवेदनशीलता का प्रतीक भी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस राशि का वितरण राज्य सरकार और पुलिस विभाग के समन्वय से किया गया है, ताकि प्रत्येक परिवार को समय पर राहत मिल सके। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
यह कदम पुलिस विभाग की उन पहलों में से एक है, जो पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को दर्शाती हैं।






