अधिकारियों ने दोनों पक्षों को सहमति बनाने के निर्देश दिए, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
कमालगंज, फर्रुखाबाद: सोलह वर्षों से चल रहे विशाल गणेश महोत्सव (Ganesh festival) और बाराबफ़ाद (Barabafaad) पर्व को लेकर रविवार को कमालगंज थाने में पीस कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रजनीकांत पांडे ने की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार और सीओ अजय वर्मा भी मौजूद रहे।
बैठक में गणेश सेवा समिति और मुस्लिम समुदाय की समिति दोनों पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना गया। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि दोनों समितियों के पदाधिकारी आपस में बैठकर संवाद स्थापित करें और किसी भी प्रकार के विवाद को रोकने के लिए सहमति बनाएं। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों के आयोजन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, डीजे की संख्या सीमित रहेगी और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ तुरंत नामजद मुकदमा दर्ज किया जाए और साइबर टीम उनकी गतिविधियों पर नजर रखे।
सीओ अजय वर्मा ने कहा कि त्योहार खुशी और सौहार्द के प्रतीक हैं, इन्हें विवाद का कारण नहीं बनने दिया जाएगा। दोनों समुदायों को भाईचारा बनाए रखना चाहिए। बैठक में गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, सतीश चन्द्र, अनुभव गुप्ता, शिवकुमार गोयल, उज्ज्वल गुप्ता, सौरभ चौरसिया, आकाश भटूरे और मुस्लिम समिति के मौलाना मुवीन, वसीम, चंदा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


