34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

राधा शक्ति श्याम मंदिर में अष्टसखी पूजन सम्पन्न, मुख्य अतिथि बनीं जिलाधिकारी की धर्म पत्नी

Must read

फर्रुखाबाद: नगर के राधा शक्ति श्याम मंदिर (Radha Shakti Shyam temple) में शुक्रवार को भव्य अष्टसखी पूजन (Ashtasakhi worship) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी की धर्म पत्नी श्रीमती वंदना रहीं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण की आराधना कर अष्टसखियों का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन गोस्वामी ने अष्टसखियों की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि, ललिता सखी : राधा से 27 दिन बड़ी, राधा-कृष्ण के मिलन की व्यवस्था करती हैं।

विशाखा सखी : दिव्य युगल के वस्त्र और अलंकरण की सेवा करती हैं।
चम्पकलता सखी : फल-सब्ज़ियाँ लाकर राधा-कृष्ण के लिए भोजन तैयार करती हैं।
चित्रा सखी : संगीत और बागवानी में निपुण, पालतू पशुओं की रक्षा का ज्ञान रखती हैं।
तुंगविद्या सखी : संगीत, नृत्य, नाटक और साहित्य की आचार्या, वीणा वादन में कुशल।
इंदुलेखा सखी : राधा-कृष्ण के लिए भोजन पकाने की सेवा करती हैं।
रंगदेवी सखी : तर्कशास्त्र में दक्ष, राधा के साथ विनोद करती हैं, धूप-दीप की सेवा करती हैं।
सुदेवी सखी : रंगदेवी की जुड़वां बहन, दिव्य युगल को जल अर्पित करती हैं।

पूजन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से भाग लिया। वातावरण ‘राधे-राधे’ के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बृज किशोर सिंह, सुरेंद्र सफ्फड, अशोक मिश्रा, जितेंद्र अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजुम दुबे ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article