26.6 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

महिला के साथ दबंगों ने की अश्लीलता, SP से न्याय की गुहार

Must read

फर्रुखाबाद: गांव के दबंगों द्वारा गाली गलौज की शिकायत पर पीड़िता (woman) ने पुलिस को तहरीर दी जिस पर पीड़िता के पद को ही पुलिस ने बैठा लिया व शान्ति भंग में चालान कर दिया। दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। शमशाद पुलिस से शिकायत करने पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की । पीड़िता ने SP को शिकायती पत्र देकर न्यायालय की गुहार लगाई है।

दिये गए शिकायती पत्र में सरिता पत्नी संजू शर्मा निवासिनी दलेलगंज, थाना-शमसाबाद ने कहा कि गाँव के ही संजय यादव व मोहित यादव पुत्रगण राजकुमार आये दिन पीड़िता को फोन करके अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं तथा अभद्र भाषा बोलते है। पीड़िता के पति ने उसके पिता राजकुमार से जब शिकायत की तो तीनो ने पीड़िता के पति को गन्दी 2 गालियों दीं तथा जान से मारने की धमकी दी।

गत तेईस अगस्त को चौकी फैजबाग इन्चार्ज दरोगा जितेन्द्र ने पूरे दिन के पति को थाने में बिठाये रखा तथा मारा पीटा और शान्तिभंग में चालान कर दिया। गत दिवस पीड़िता अपने घर से निकलकर पड़ोस में लगे अपने खेत में जा रही थी तभी संजय यादव व मोहित यादव ने पकड़ लिया तथा अश्लील हरकत करने लगे तथा मेरी छाती दवाई मेरे द्वारा शोर मचाने पर मरे पति घर से भागकर आये तो उन्होने मुझे व मेरे पति को लात घूसो से काफी मारा पीटा आरोपी दवंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इन लोगों के आगे गाँव में कोई व्यक्ति सही बात कहने को तैयार नहीं है। थाना शमसाबाद के अन्तर्गत चौकी फैजबाग के दरोगा भी इन लोगों से मिले हुये है।पीड़िता ने एस पी से न्याय की गुहार लगाई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article