33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

पी.डी.ए. जागरण मंच के तत्वावधान में विचार संगोष्ठी का आयोजन

Must read

वाराणसी: पी.डी.ए. जागरण मंच (PDA Jagran Manch) के तत्वावधान में पेरियार ललई सिंह यादव व अर्जक संघ संस्थापक रामस्वरूप वर्मा तथा बी.पी. मंडल की जयंती एवं बाबू जगदेव प्रसाद सहादत दिवस के अवसर पर एक भव्य विचार संगोष्ठी (symposium) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से मर्यथा, पिशौर पुल (आगमन पैलेस लॉन), वाराणसी में सम्पन्न होगा।

संगोष्ठी का उद्घाटन परमपूज्य भिक्षु बुद्ध ज्योति करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. लक्ष्मण यादव अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डा. रमेश कुमार यादव (पूर्व अपर आयुक्त), डा. उमाशंकर पटेल (पूर्व अपर आयुक्त) सहित कई विद्वान व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

आयोजन की अध्यक्षता गोविन्द सिंह पटेल (पार्षद, वाराणसी) कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक के रूप में रविन्द्र कुमार मौर्य, गुलाब चन्द्र यादव, मं0 दीपज्योति (शंकर जी), मनोज सरोज व रामविलास मौर्य जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

सह संयोजक एड. प्रेम प्रकाश यादव, शिवलाल यादव (पूर्व प्रधान), डॉ. श्याम जी यादव व छविनाथ सिंह पटेल होंगे। इस विचार संगोष्ठी का उद्देश्य महान सामाजिक चिंतकों के योगदान को याद करना और नई पीढ़ी को उनके विचारों से जोड़ना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article