26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

कंपिल में कावड़ियों पर हमला, टक्कर के बाद बवाल

Must read

डीजे लदे ट्रैक्टर से भिड़ी पिकअप, दबंगों ने की मारपीट – कावड़ तक तोड़ डाली

फर्रुखाबाद: कंपिल क्षेत्र में कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के दौरान बड़ा बवाल हो गया। डीजे लदे ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर (collision) के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने कावड़ियों पर लाठी-डंडों और तमंचों से हमला बोल दिया। हमले में कई कावड़िये घायल हो गए और उनकी कावड़ तक तोड़ दी गई।

घटना गुरुवार की है। जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव पहरा से करीब पचास युवक कावड़ लेकर कंपिल जल भरने आए थे। लौटते समय जब उनका डीजे लदा ट्रैक्टर गांव रुदायन के निकट पहुंचा, तभी सामने से आ रही पिकअप उससे टकरा गई। मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव के ही कई युवक लाठी-डंडे और तमंचे लेकर मौके पर पहुंच गए और कावड़ियों पर हमला बोल दिया। दबंगों की मारपीट में कई कावड़िये घायल हो गए। गुस्साए कावड़ियों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही सीओ कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी और थाना प्रभारी कपिल चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने कावड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद कावड़िये अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि, “ग्रामीणों की पिकअप की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई थी। इसी को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल स्थिति को शांत करा दिया गया है और सभी कावड़िये शांति के साथ चले गए हैं।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article