फर्रुखाबाद: नगर के लोहाई रोड स्थित राधा श्याम शक्ति मंदिर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान सुबह श्री राधा (Shri Radha Ji) सहस्त्रनाम गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ किया गया राधा कृपा कटाक्ष तथा यज्ञ का आयोजन हुआ।
शाम के समय भागवत आचार्य डॉक्टर मनमोहन लाल गोस्वामी ने राधा तत्व की विवेचना की और राधा की उपासना के माध्यम से भगवान कृष्ण को पाने का जरिया बताया उन्होंने कहा कि राधा की भक्ति को सभी भक्तिओन से अधिक सर्वोपरि माना गया है।
वृंदावन से आए भागवत आचार्य डॉक्टर योगेश गोस्वामी ने राधा कृपा महिमा का वर्णन किया और कहा कि वृंदावन नंद गांव के क्षेत्र में कोंकण में राधा जी की अनुभूति होती है उन्होंने भगवान कृष्ण और राधा की लीलाओं का जिक्र करते हुए ईश्वर के प्रति समर्पण और भक्ति भावना का संदेश दिया जीव की दृष्टि और उसकी भक्ति पर निर्भर करता है कि वह प्रभु को कितने समय में प्राप्त कर पाएगा।
इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार सफर डॉक्टर शिव ओम अंबर हर्षित सिकतिया, जितेंद्र अग्रवाल ,विवेक अग्रवाल ,ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री ,अशोक मिश्रा अरुण जालान ,रोहित गोयल, व्यापारी नेता संजय गर्ग ने मौजूद रहकर व्यवस्था संभाले रखी जय आयोजन राधा अष्टमी तक चलेगा।


