33.6 C
Lucknow
Saturday, August 30, 2025

बिजली विभाग की लापरवाही: लाइन बिछाने के नाम पर हरे पेड़ों की कटाई

Must read

फर्रुखाबाद: मसेनी से कादरी गेट जाने वाले मुख्य मार्ग पर बिजली विभाग (electricity department) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग की ओर से नई लाइन बिछाने के लिए सड़क किनारे लगे हरे-भरे पेड़ों को बिना प्रशासन को सूचना दिए काटा (Cutting of green trees) जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार एक ओर पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, वहीं विभागीय कर्मचारी अपनी मनमानी से हरित संपदा को नुकसान पहुँचा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पेड़ कटाई की यह कार्रवाई नियमों के विपरीत है और इसके लिए न तो संबंधित अधिकारियों से अनुमति ली गई है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।

लोगों का कहना है कि योगी सरकार लगातार प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चला रही है, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article