33.6 C
Lucknow
Saturday, August 30, 2025

डिग्री दिखानी ही पड़ेगी, भेज दे चाहें जेल में, पीएम की डिग्री छुपाने की कोशिश या विपक्ष को दबाने की साजिश?

Must read

– भाजपा अब केवल ईडी के भरोसे राजनीति कर रही

नई दिल्ली: ईडी की 18 घंटे लंबी छापेमारी के अगले ही दिन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता Manish Sisodia ने सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की और सीधे-सीधे भाजपा पर हमला बोला। सिसोदिया ने कहा कि यह छापेमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) की डिग्री (degree) पर उठे सवालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए करवाई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी भाजपा पर संकट आता है, ईडी को विपक्ष के घर भेज दिया जाता है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा अब केवल ईडी के भरोसे राजनीति कर रही है। सौरभ भारद्वाज के घर 18 घंटे की रेड फर्जी थी, जैसा कि पहले भी AAP नेताओं के खिलाफ हुआ है। सिसोदिया ने तंज कसा कि रेड से कुछ नहीं मिला, मगर शायद एक पर्चा जरूर मिला जिस पर लिखा था – डिग्री तो दिखानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर उठे सवाल कोर्ट तक पहुंच चुके हैं। इसी से ध्यान भटकाने के लिए भारद्वाज के घर छापा मारा गया।

सिसोदिया ने साफ कहा कि आम आदमी पार्टी एक परिवार है, और जब तक हम साथ हैं, कोई साजिश हमें नहीं झुका सकती। भाजपा चाहे जितनी रेड करा ले, देश अब सवाल पूछ रहा है – और जवाब देना ही पड़ेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article