24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

पांचाल घाट पुल पर रोके गए बड़े वाहन, यातायात प्रभारी डटे

Must read

फर्रुखाबाद: पांचाल घाट पुल (Panchal Ghat bridge) की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कुछ बड़े वाहन चालक रूट डायवर्जन की अवहेलना करते हुए पुल से गुजरने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस की निगरानी में चूक का लाभ उठाकर ये वाहन (vehicles) पुल पर से आवाजाही कर रहे थे, जो किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकता था।

मामले की जानकारी मिलते ही यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुल से गुजरने की कोशिश कर रहे भारी वाहनों को सख्त चेतावनी देकर वापस लौटाया और सभी चालकों को रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुल की मरम्मत का कार्य संवेदनशील स्थिति में है और भीषण बाढ़ के समय भारी वाहनों का पुल से गुजरना जानलेवा साबित हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुल के दोनों ओर फोर्स की तैनाती की गई है, जो बड़े वाहनों को पुल पर चढ़ने से रोक रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम देर रात तक पुल पर ड्यूटी में तैनात रहकर डायवर्जन का पालन सुनिश्चित करवा रही है। किसी भी वाहन को नियमों के खिलाफ पुल से गुजरने नहीं दिया जा रहा है ताकि मरम्मत कार्य भी सुरक्षित रूप से पूरा हो सके और जन-धन की हानि से बचा जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article