लखनऊ: नगर निगम लखनऊ की महापौर (Mayor) सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को लोकभवन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान माननीय महापौर जी ने हाल ही में मलेशिया में सम्पन्न ASEAN 2025 Conference में अपनी सहभागिता से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री जी को सौंपी। सम्मेलन में शहरी विकास, स्वच्छता प्रबंधन और ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई थी।
माननीय महापौर जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी दी। इनमें स्वच्छता व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और आधारभूत संरचना विकास से संबंधित योजनाएँ शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने महापौर की पहल और नगर निगम के प्रयासों की सराहना की तथा लखनऊ को और अधिक स्मार्ट और स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।


