24 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

शाहगंज में नव-निर्मित आधुनिक रिपोर्टिंग जीआरपी चौकी का लोकार्पण

Must read

लखनऊ: जनपद जौनपुर के Shahganj में नव-निर्मित आधुनिक रिपोर्टिंग GRP चौकी का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवेज) प्रकाश डी. द्वारा किया गया।

लगभग ₹25 लाख की लागत से निर्मित यह आधुनिक पुलिस चौकी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसके संचालन से पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी तथा यात्रियों एवं आमजनमानस को त्वरित, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण पुलिस सेवाएँ उपलब्ध होंगी।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आयुष, क्षेत्राधिकारी शाहगंज एवं क्षेत्राधिकारी जीआरपी वाराणसी श्री के.पी. सिंह सहित रेलवे, आरपीएफ एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उपस्थित अधिकारियों ने इस नई चौकी के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगी तथा यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article