24 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

सेंट एंथोनी स्कूल ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचाई मदद

Must read

फतेहगढ़, फर्रुखाबाद: सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (St. Anthony School) के सेंट एंथोनी चैरिटी क्लब की ओर से बाढ़ प्रभावित (flood victims) क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। विद्यालय की ओर से तैयार की गई किट में गेहूं का आटा, आलू, प्याज, सरसों का तेल, चीनी, चाय पत्ती, नमक, ब्रेड, साबुन, बिस्कुट समेत आवश्यक सामान शामिल था। इन किटों को ग्राम भुसेरा, भरका पट्टी व जसूपुर के ग्रामीणों में वितरित किया गया।

वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्य फादर जॉबी जॉर्ज ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों ने आर्थिक सहयोग के साथ खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई।

ग्रामीणों तक किट पहुंचाने में विद्यालय स्टाफ लीजू, सेबेस्टियन जॉर्ज, अवनींद्र कुमार, रजनीश मिश्रा, हीरालाल और जोगेंद्र का योगदान रहा। फादर जॉबी जॉर्ज ने यह भी बताया कि पानी उतरने के बाद सेंट एंथोनी चैरिटी क्लब की ओर से एक चिकित्सीय कैंप भी लगाया जाएगा, जिससे प्रभावित परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article