फर्रुखाबाद: नव दुर्गा महोत्सव के दौरान अगले महीने होने वाले संभावित डांडिया गर्वा नाइट (Dandiya Garva Night) कार्यक्रम को लेकर हिंदूवादी संगठन (Hindu organizations) एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। संगठनों ने इस आयोजन का विरोध करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा और मांग की कि कार्यक्रम को अनुमति न दी जाए।
हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि संजीव बाथम और उनके सहयोगी हर छह महीने में गर्वा नाइट के नाम पर कार्यक्रम कराते हैं और जयकारा बसूली करते हैं। इस कारण पिछले वर्ष भी कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई थी और आयोजन टल गया था।
बताया गया कि उस दौरान चार गैर धर्म के युवक गिरफ्तार भी किए गए थे। संगठन के पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि यदि इस बार भी कार्यक्रम की अनुमति दी गई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन पर विहिप के मुकेश बाथम, शिवकांत कटियार, दुर्गा वाहिनी की विधि सिंह, बजरंग दल के रोहन मिश्रा, सुदीप कुमार सहित अन्य नेताओं के हस्ताक्षर हैं।