27.4 C
Lucknow
Friday, August 29, 2025

देवी कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छ ऊर्जा से जोड़ने की नई पहल

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने रविवार को Lucknow स्थित होटल ताज में आयोजित डीसेंट्रालाइज़्ड एनर्जी फॉर वीमेन इकनोमिक एम्पावरमेंट (देवी) कार्यक्रम (Devi program) को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए ग्रामीण महिलाओं को संगठित, सशक्त और स्वावलंबी बना रही है।

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने डीसेंट्रलाइज्ड रिन्यूएबल एनर्जी (DRE) के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की भूमिका को “ऊर्जा उपभोक्ता से नेतृत्वकर्ता” में बदलने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देगा बल्कि महिला उद्यमिता को भी नई ऊंचाई देगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार अगले 5 वर्षों में 1 लाख महिला उद्यमियों को सौर ऊर्जा आधारित समाधान अपनाने के लिए प्रशिक्षित करेगी। प्रदेश की 57 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में “सूर्य सखी” की तैनाती और प्रत्येक विकासखंड में 4 सोलर शॉप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम के दौरान देवी (DEWEE) का लोगो लॉन्च किया गया। उन्होंने कहा कि महिला समूहों को फूड प्रोसेसिंग और अन्य उद्यमों के लिए बैंकिंग, अनुदान और 90% सब्सिडी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही सभी टेक होम राशन प्लांट को सौर ऊर्जा से जोड़ने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश को महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ ऊर्जा में मॉडल राज्य बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article