26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

भारत ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए ठोकी दावेदारी

Must read

– कैबिनेट ने लगाई मुहर
– कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 : भारत को दूसरी मेजबानी का मौका

नई दिल्ली: India एक बार फिर राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की ओर कदम बढ़ा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को मंजूरी दे दी गई। इस प्रस्ताव के तहत अहमदाबाद शहर को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है।

सरकार ने अहमदाबाद को “आदर्श शहर” बताते हुए कहा कि वहां विश्वस्तरीय स्टेडियम, आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं और खेलों के प्रति जुनून का माहौल है, जो इसे एक मजबूत दावेदार बनाता है। खेल मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्र ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को दावेदारी की अनुमति दे दी है। साथ ही होस्ट कोलैबोरेशन एग्रीमेंट (HCA) पर हस्ताक्षर करने, जरूरी गारंटी देने और गुजरात सरकार को ग्रांट-इन-एड मुहैया कराने का फैसला भी किया गया है।

इस फैसले के बाद भारतीय ओलंपिक संघ 31 अगस्त तक बोली प्रक्रिया पूरी कर लेगा। IOA ने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के पास ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ जमा कर दिया था। अगर यह दावेदारी सफल होती है, तो भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2010 में नई दिल्ली में इन खेलों का आयोजन हुआ था, जिसने भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर पहचान दिलाई थी।

विशेषज्ञों के अनुसार, 2030 में गेम्स की मेजबानी से न सिर्फ भारत की वैश्विक खेल साख को मजबूती मिलेगी, बल्कि खेल पर्यटन, बुनियादी ढांचे और युवाओं के उत्साह में भी बढ़ोतरी होगी। सरकार और IOA का यह संयुक्त प्रयास भारत को एक बार फिर वैश्विक खेल मानचित्र पर केंद्र में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article