– श्रद्धा और विकास का नया सफर शुरू
– श्रद्धालुओं को मिली तेज और सीधी कनेक्टिविटी
– सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या कैंट से आचार्य नरेंद्र देव स्टेशन को पुनः चालू करने की मांग की
लखनऊ/अयोध्या: रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) को तेज रफ्तार और आधुनिक रेल सुविधा के रूप में एक और बड़ी सौगात मिली है। अब अयोध्या से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) दौड़ेगी। पहले यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक चलती थी, जिसे अब अयोध्या धाम से वाराणसी कैंट तक बढ़ा दिया गया है।
बुधवार को ट्रेन के अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचने पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में खासा उत्साह देखा गया। सांसद अवधेश प्रसाद, विधायक वेद प्रकाश गुप्त व अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और इस सेवा को ऐतिहासिक बताया।
सांसद अवधेश प्रसाद ने स्टेशन सुविधाओं पर भी सवाल उठाए और अयोध्या कैंट से आचार्य नरेंद्र देव स्टेशन को पुनः चालू करने की मांग की। उन्होंने अयोध्या में ट्रेनों के सीमित ठहराव को लेकर रेल मंत्री से बात करने की बात भी कही। इस नई सेवा से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सीधी, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। साथ ही यह धार्मिक पर्यटन को भी नई गति देगी।


