उन्नाव। जनपद के थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता युवती का शव गांव के बाहर स्थित तालाब में उतराता मिला। शव मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, युवती दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव उतराता देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि युवती के शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनकी बेटी की साजिशन हत्या की गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।