4000 लीटर कच्ची शराब व 27 असलाह किए गए निष्क्रिय
फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज (Jahanganj police station) परिसर में मंगलवार को न्यायालय (court) में निस्तारित किए गए अभियोगों से संबंधित बरामद माल को विधिक प्रक्रिया के तहत नष्ट (destroyed) किया गया। यह कार्यवाही प्रशासन की कड़ी निगरानी में हुई और इसमें पूरी पारदर्शिता बरती गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर उप जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एवं कमेटी के सदस्य शैलेंद्र सिंह एडवोकेट भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस कार्यवाही के दौरान कुल 211 मुकदमों से संबंधित सामग्री का निस्तारण किया गया। इनमें सबसे बड़ी मात्रा में लगभग 4000 लीटर कच्ची शराब शामिल रही, जिसे गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबाकर निष्क्रिय कर दिया गया। वहीं, एक देसी बंदूक 315 बोर और 12 बोर की कुल 27 अवैध असलाहें, जिनमें कई कारतूस भी बरामद हुए थे, उन्हें हथौड़े से तोड़कर हमेशा के लिए नष्ट कर दिया गया।
इस मौके पर थाना जहानगंज के प्रभारी निरीक्षक लव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्कासन प्रक्रिया संपन्न हुई ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। अधिकारियों ने बताया कि न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए अवैध रूप से बरामद माल का यह निस्तारण अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम है।