लखनऊ: डॉ. अजय कुमार वर्मा (Dr. Ajay Verma) को चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की प्रतिष्ठित फेलोशिप (CCI Fellowship) से नवाजा गया है। वह डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं। उन्हें यह सम्मान 23 अगस्त 2025 को कोलकाता में आयोजित चेस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।
यह फेलोशिप उनके श्वसन चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उनके निरंतर प्रयासों की सराहना के रूप में दी गई है। चिकित्सा जगत में यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।