27.9 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

युवा अब गांव नहीं कर रहे पलायन, प्रदेश में ही मिल रहा रोजगार: सीएम योगी

Must read

– मुख्यमंत्री ने किया इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महाकुंभ का शुभारंभ
– लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आगाज़
– रोजगार महाकुंभ में अव्यवस्थाओं से युवक बेहाल नजर आए
– युवा रोजगार की आस में मायूस
– इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के बाहर लगा जाम

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने Indira Gandhi Foundation में महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए कहा कि पहले गांव के गांव रोजगार की तलाश में पलायन कर जाते थे, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में ही युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते आठ वर्षों में जो बदलाव हुआ है, उसी का परिणाम है कि आज गांव भी रोजगार के केंद्र बन चुके हैं।

लखनऊ में मंगलवार से तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य बन गया है जहां सबसे अधिक युवा आबादी है और अब यही युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज स्थानीय स्तर की इकाइयां लोगों को रोजगार दे रही हैं और यही आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की असली तस्वीर है।

उन्होंने बताया कि यूपी में पहले जो औद्योगिक इकाइयां इंस्पेक्टर राज या दखल के कारण बंद हो गई थीं, आज उनकी संख्या 96 लाख तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज यूपी देश का पहला ऐसा राज्य है जो पंजीकृत इकाइयों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भर्तियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पुलिस में 2.19 लाख, शिक्षा विभाग में 1.56 लाख और अन्य विभागों को मिलाकर कुल 8.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है।

रोजगार महाकुंभ में देश-विदेश की नामी कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस आयोजन में देश की करीब 100 प्रमुख कंपनियों का प्रतिनिधित्व है, जिनमें से 50 कंपनियां सीधे तौर पर युवाओं की भर्ती करेंगी। सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश के अनुसार इस महाकुंभ के जरिए 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

आठवीं पास से लेकर डिप्लोमा इंजीनियरिंग और परास्नातक युवाओं तक के लिए नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले प्रदेश में जितने कारखाने रजिस्टर्ड नहीं थे, उससे ज्यादा योगी सरकार के कार्यकाल में पंजीकृत हुए हैं।

इस रोजगार महाकुंभ में तीन मंचों पर प्लेसमेंट ड्राइव, विशेषज्ञों से बातचीत और औद्योगिक नीतियों पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है। इसमें कंपनियां ऑन स्पॉट इंटरव्यू और नियुक्ति प्रक्रिया को अंजाम देंगी। कार्यक्रम के जरिए युवाओं को देश ही नहीं, विदेशों में भी रोजगार पाने के अवसर दिए जा रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article