लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सोमवार को ऐतिहासिक रिफा-ए-आम क्लब परिसर में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एलडीए की टीम सुबह भारी पुलिस बल और सात बुलडोजर (Bulldozers) के साथ मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। कुछ दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण उनकी एक न चली।
एलडीए की ओर से पूरे परिसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें कई दुकानों और मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान एक मार्मिक दृश्य तब सामने आया जब कक्षा 3 का छात्र आयान स्कूल से लौटने पर यह देखकर रो पड़ा कि उसका घर बुलडोजर से गिरा दिया गया है।
क्लब परिसर में कई स्थानों पर ऐसे बैनर लगे मिले, जिन पर लिखा था कि यह जमीन न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके एलडीए ने उन हिस्सों को भी खाली करा दिया। प्रशासन का कहना है कि न्यायालयीन मामलों की स्थिति की समीक्षा के बाद ही कार्रवाई की गई है।
रिफा-ए-आम क्लब में यह कार्रवाई लंबे समय से प्रस्तावित थी, जिसे अब सख्ती के साथ अंजाम दिया गया है। पूरे अभियान के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे, जिससे विरोध की कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी।
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने कहा कि इन लोगों को वसंतकुंज में पीएम आवास मिल सकता है। 1885 में दिया गया पट्टा 1985 में खत्म हो चुका है। इसमें कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया था। अब इसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।