27.9 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

डिलीवरी की खुशी चीखों में बदली, एक ही परिवार में तीन मौतें

Must read

मोहम्मदाबाद की दर्दनाक घटना, बुआ हादसे का शिकार, बहू व नवजात की भी मौत

मोहम्मदाबाद: कस्बे के शास्त्री नगर में मंगलवार को डिलीवरी (delivery) की खुशी अचानक मातम (weeds) में बदल गई। शास्त्री नगर निवासी इमरान की पत्नी मुस्कान की डिलीवरी बघार स्थित मेडिकल कॉलेज में होनी थी। मुस्कान को देखने जा रही उनकी 50 वर्षीय बुआ सुनीता पत्नी नसीम बस से उतरते समय गिर गईं और सिर में गंभीर चोट लग गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुआ की मौत की खबर सुनकर सदमे में डिलीवरी के दौरान मुस्कान और उसका एक नवजात भी चल बसा। एक ही परिवार में तीन मौतों (three deaths) से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, सुनीता 25 अगस्त को मोहम्मदाबाद से रोडवेज बस द्वारा बघार गई थीं। बस से उतरते समय गिरने पर उनके सिर में गंभीर चोट आई। चौकी इंचार्ज अजय यादव ने उन्हें तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद भेजा। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सैफई रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

उधर, अस्पताल में भर्ती मुस्कान को जब बुआ की मौत की खबर मिली तो वह गहरे सदमे में चली गईं। ऑपरेशन के दौरान उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इनमें से एक बच्चा मृत पैदा हुआ और थोड़ी ही देर बाद मुस्कान ने भी दम तोड़ दिया।

परिजनों ने बताया कि सुनीता अपने पीछे चार पुत्र और छह पुत्रियां छोड़ गई हैं। इनमें से तीन पुत्र और तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है, जबकि तीन पुत्रियां और एक पुत्र अविवाहित हैं। उनके पति नसीम गल्ला मंडी में पल्लेदारी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिजनों ने सुनीता का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

मृतका मुस्कान की शादी को अभी दस महीने ही हुए थे और यह उनकी पहली संतान थी। उनके पति इमरान सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे शास्त्री नगर क्षेत्र में गमगीन माहौल है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article