चौक सर्राफा एसोसिएशन ने पुलिस का किया सम्मान

0
23

अपराध नियंत्रण में तत्परता पर मिली सराहना

लखनऊ। चौक सर्राफा एसोसिएशन की ओर से रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चौक इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान विभिन्न आपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्रवाई और अपराध नियंत्रण में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस की सक्रियता और तत्परता से क्षेत्र में व्यापारियों व आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। इस मौके पर पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किए गए।
समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे और पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here