फर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित सपा कार्यालय (SP office) पर मण्डल आयोग के अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मण्डल की जयंती (birth anniversary) के अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी एंव श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
स्व. बी.पी. मण्डल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि आज पूरा समाज और खासकर पिछड़े वर्ग के लोग आदरणीय मण्डल जी को सामाजिक न्याय के पुरोधा के रूप में याद करते हैं, उनका समाज को मुख्य धारा में लाने के संघर्ष को आने वाली पीढ़ियाँ नमन करेंगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व प्रत्याशी कायमगंज श्री सर्वेश अंबेडकर, जिला सचिव श्री शिवशंकर शर्मा, सदर विधानसभा अध्यक्ष श्री चन्द्रेश राजपूत, महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुलक्षणा सिंह आदि नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए तथा इस दौरान सुनीता शाक्य, दीक्षा शाक्य, पूजा कठेरिया आदि पदाधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को नमन किया।