– अमृता हॉस्पिटल में जॉइंट रिप्लेसमेंट में पाया नया मुकाम
फरीदाबाद: फरीदाबाद के Amrita Hospital ने महज एक साल के भीतर 100 से अधिक रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट (robotic joint replacements) सर्जरी पूरी कर नया मुकाम हासिल किया है। यह शहर का पहला अस्पताल है, जहां हिप और नी के लिए एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी उपलब्ध है। अस्पताल में सितंबर 2024 से माको रोबोटिक सिस्टम के जरिए टोटल नी, पार्टियल नी और टोटल हिप रिप्लेसमेंट जैसी अत्याधुनिक तकनीक प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम की अगुवाई डॉ. साहिल गाबा कर रहे हैं, जो भारत के पहले यूके फ़ेलोशिप-ट्रेंड रोबोटिक सर्जन हैं। उन्होंने बताया कि Mako सिस्टम हर मरीज की बॉडी एनाटॉमी के अनुसार सर्जरी को कस्टमाइज़ करता है, जिससे लिगामेंट बैलेंसिंग में सटीकता मिलती है और नया जोड़ लगभग प्राकृतिक लगता है। इससे मरीजों का दर्द कम होता है, मूवमेंट तेज़ होता है और जीवन में जल्दी वापसी संभव होती है।
अंतरराष्ट्रीय शोध से साबित फायदे हैं: सर्जरी में उच्च शुद्धता, न्यूनतम टिश्यू डैमेज, बेहतर डिफॉर्मिटी करेक्शन, कम दर्द और सूजन, और कुछ ही दिनों में सहारे के बिना चलने की क्षमता। 74 वर्षीय सुरेंद्र पाल लांबा ने कहा कि ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही वे बिना सहारे चलने लगे। इस उपलब्धि के साथ अमृता हॉस्पिटल ने फरीदाबाद में आर्थोपेडिक सर्जरी को नई दिशा दी है और मरीजों को किफ़ायती तथा विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने में अग्रणी होने का प्रमाण प्रस्तुत किया है।