शमसाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेरबानी टोला निवासी पूर्व शिक्षक हमीरुद्दीन के साथ सीएचसी शमसाबाद परिसर में अज्ञात उचक्कों ने Mobile चोरी (stolen) कर लिया।
जानकारी के अनुसार पूर्व शिक्षक कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को वह दवा लेने सीएचसी पहुंचे। चिकित्सीय परामर्श के बाद जब वह दवा वितरण कक्ष के सामने पहुंचे तो जेब में रखा मोबाइल गायब मिला। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन मोबाइल का पता नहीं चला। पीड़ित ने थाना शमसाबाद पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।