– गोरखपुर के सरकारी दस्तावेजों में बड़े हेरफेर का मामला सामने आया
– जब ठाकुर जी की जमीन सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा
गोरखपुर: पिपराइच विधानसभा (Pipraich Assembly) क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंगलपुर में सरकारी दस्तावेजों में बड़े हेरफेर का मामला सामने आया है। आरोप है कि जमीन से जुड़े कागजातों में हेरफेर कर ब्लॉक के प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से नाम चढ़वाए गए हैं। चर्चा यह भी है कि चर्चित पेपर लीक कांड में नाम आने के बाद आरोपित ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए सरकारी अधिकारियों से मिलकर पत्नी का नाम दर्ज कराया। गांव के लोगों का कहना है कि जिस जमीन पर ठाकुर जी की विरासत बताई जाती है, वहां वर्षों से अवैध तरीके से भट्टा (illegal kilns) संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब ठाकुर जी की जमीन भी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी अपनी और अपनी संपत्ति की सुरक्षा कैसे कर पाएगा।
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि सत्तारूढ़ दल की विधायक से रिश्तेदारी होने के चलते जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं। फिलहाल यह मुद्दा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग शासन-प्रशासन की ओर देख रहे हैं।
मामला सामने आने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच होती है या फिर यह प्रकरण भी अन्य विवादों की तरह दबा दिया जाएगा। गांव के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि शासन इस पर सख्त कदम उठाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।