27.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी निवेश, संस्कृति और नवाचार

Must read

– ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक दिखेगी प्रदेश की आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत (economic and cultural strength) को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने के लिए तीसरा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह आयोजन 25 से 29 सितंबर तक होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस मेले में दुनिया भर से निवेशक और खरीदार शामिल होंगे, जहां प्रदेश अपनी उपलब्धियों, योजनाओं और परियोजनाओं का प्रदर्शन करेगा।

इस बार राज्य सरकार के कई विभाग विशेष स्टॉल लगाकर अपनी प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रस्तुत करेंगे। शहरी विकास, पर्यटन और संस्कृति तथा स्वच्छ गंगा मिशन पर आधारित स्टॉल आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही सिंचाई, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, स्वास्थ्य, आयुष और पर्यावरण एवं वन विभाग भी इसमें भाग लेंगे।

आयोजन में युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सीएम युवा मंडप और नव उद्यमी मंडप बनाए जाएंगे। इसके साथ ही साझेदार देश मंडप भी खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। सरकार का मानना है कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश को न केवल नए निवेश दिलाने में सहायक होगा, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक और औद्योगिक ताकत को भी वैश्विक स्तर पर मजबूत पहचान दिलाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article