– दिल्ली जा रही बस से 200 किलो विस्फोटक बरामद
– दो गिरफ्तार
बागपत। दिल्ली की ओर बढ़ रही एक निजी बस से बागपत पुलिस ने करीब 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह बस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल से दिल्ली जा रही थी, जिसे बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-709 बी पर सख्त चेकिंग के दौरान रोका गया।
पुलिस को पहले से इनपुट था कि एक बड़ी मात्रा में विस्फोटक दिल्ली भेजा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईवे पर एक टूरिस्ट बस को रुकवाया और उसकी गहन तलाशी ली। प्रारंभिक जांच में बस सामान्य प्रतीत हो रही थी, लेकिन जब सीटों के नीचे और डिब्बों की बारीकी से जांच की गई तो वहां 200 किलो विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के मुताबिक, इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखकर सभी चौंक गए।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान हापुड़ निवासी उजैर और मेरठ निवासी शाहनवाज के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह विस्फोटक कहां से लाया गया था और इसे दिल्ली में किसे सौंपा जाना था।
इस बरामदगी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं इसका इस्तेमाल किसी बड़ी आपराधिक या आतंकी गतिविधि में तो नहीं किया जाना था। विस्फोटक की मात्रा को देखते हुए इसकी सप्लाई चेन, स्रोत और गंतव्य की गहराई से जांच की जा रही है।
बागपत पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई और अब इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स, संपर्क सूत्रों और वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा रही है।
घटना के बाद दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खास तौर से परिवहन के जरिए हो रही तस्करी को ध्यान में रखते हुए बसों और अन्य वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है। आगामी त्योहारों और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहती।
फिलहाल मामला गंभीर है और इसकी तह तक जाने के लिए लगातार छानबीन जारी है। जांच में क्या खुलासे होते हैं, यह आने वाले दिनों में साफ होगा लेकिन इस बरामदगी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
बस में छिपा रखा था बारूद, दिल्ली से पहले बागपत में फूटा मामला
