26.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

बाढ़ पीड़ितों की सेवा में आईएमए ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और बांटी राहत सामग्री

Must read

फर्रुखाबाद। जनपद में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगे आया। संस्था की ओर से ग्राम कुँवरपूर, सलेमपुर और कुछ अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गईं और राहत सामग्री का भी वितरण किया गया। संगठन के अध्यक्ष डॉ. बिपुल अग्रवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हर ज़रूरतमंद तक स्वास्थ्य सुविधाएं और मदद पहुँचाना है। वहीं संस्था के सचिव डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव बताया कि बाढ़ की इस विपत्ति में हर डॉक्टर और समाजसेवी को पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन और भी स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा, ताकि ग्रामीणों को समय पर दवाइयां और परामर्श मिल सके।स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि जब प्रशासनिक मदद धीरे धीरे पहुँच रही है, तब डॉक्टरों का यह सहयोग उनके लिए राहत की सांस जैसा है।
इस प्रयास से बाढ़ प्रभावित जनता को न केवल स्वास्थ्य सुविधा मिली, बल्कि मनोबल भी बढ़ा कि मुश्किल समय में समाज के जिम्मेदार लोग उनके साथ खड़े हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article