हज़ारीबाग: Jharkhand के Hazaribagh में चरही थाना अंतर्गत सीसीएल के तापीन नॉर्थ परियोजना में बीते शनिवार की देर रात करीब एक बजे उपद्रवियों ने तीन पोकलेन समेत छह ट्रकों (trucks) में आग लगा दी है। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर टीपीसी के नाम से एक पर्चा भी छोड़ा है। घटना को अंजाम देने के बाद उपद्रवी भाग निकले। पुलिस जाँच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस पिछले चार वर्षों से कोयला खनन करने का काम करती आ रही है। बीते शनिवार की देर रात करीब एक बजे के आस-पास चरही थाना अंतर्गत सीसीएल के तापीन नॉर्थ परियोजना में उग्रवादियों ने पहले वाहन से तेल निकाला और फिर व्यू प्वाइंट पर खड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की गाड़ियों और मशीनों में आग लगा दी।
इस घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी टीपीसी के नाम पर एक पत्र भी छोड़ा है। यह पत्र गुरुदेव जी के नाम पर जारी की गई है। पत्र में लिखा है कि परियोजना के तहत काम करने वाले सभी कंपनी को सूचित किया जाता है कि जब तक संगठन से बात नहीं हो जाती है, तब तक सभी लोग अपना-अपना काम बंद रखेंगे, जो भी इसकी अवहेलना करेगा तो इससे बुरा परिणाम होगा।
उग्रवादियों द्वारा इस आतंक की खबर लगने के बाद चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। थाना प्रभारी ने बताया कि उपद्रवियों ने तीन पोकलेन समेत छह ट्रकों में आग लगा दी। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।