– देश के कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही
– बचाव में एयरफोर्स का Mi-17 हेलीकॉप्टर भी तैनात
– यूपी में डैम ओवरफ्लो
नई दिल्ली। राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालात बिगड़ने पर सेना को राहत-बचाव कार्य में लगाया गया है। भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। शनिवार सुबह से जयपुर में लगातार बारिश जारी है। 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी रुक-रुककर हो रही बारिश से राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है। दोपहिया वाहन आधे से ज्यादा डूब गए हैं। कोटा में शनिवार रात एक मकान ढह गया, जिसमें मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई।
बूंदी जिले में तीन दिन से जारी बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। केशोरायपाटन और नैनवां सहित कई इलाकों में सेना लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है। अलवर जिले में भी शनिवार शाम तेज बारिश के कारण बस स्टैंड रोड पर तीन फीट तक पानी भर गया। वहां एक युवक सड़कों पर बहते पानी में तैरता नजर आया। अलवर के रामगढ़ में शनिवार सुबह भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया, जिसमें परिवार के सात सदस्य मलबे में दब गए।
उधर जम्मू-कश्मीर के IIM जम्मू कैंपस में भी तेज बारिश के चलते पानी भर गया है। परिसर में करीब 150 छात्र फंसे हुए हैं। SDRF की टीम राहत और बचाव अभियान चला रही है।
उत्तर प्रदेश में भी हालात खराब हैं। बारिश के चलते नदियां, नाले और डैम उफान पर हैं। अब तक आठ बांधों के गेट खोले जा चुके हैं। मिर्जापुर के अहरौरा बांध में 9 साल बाद 22 गेट खोलने पड़े हैं। प्रदेश के 20 से ज्यादा गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। खेतों में पानी भर गया है और फसलें डूबने लगी हैं।
मौसम विभाग ने रविवार को देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में रेड अलर्ट, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश समेत 6 राज्यों में ऑरेंज और उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 22 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है।
box
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन पिछले 48 घंटे से मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर रुका था, वह थोड़ा आगे बढ़कर दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर आ गया है।मानसून ट्रफ लाइन शुक्रवार को गंगानगर, चूरू, ग्वालियर (एमपी), सतना (एमपी), डालटनगंज (झारखंड) से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इस सिस्टम के कारण शुक्रवार से राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है।