26.6 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

कब्रिस्तान पर बने फ्लैट, एलडीए का कारनामा बना चर्चा का विषय

Must read

बसंत कुंज योजना में पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों पर उठे सवाल

लखनऊ। राजधानी विकास प्राधिकरण (LDA) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला बसंत कुंज योजना का है, जहां आरोप है कि कब्रिस्तान की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट और मकान बना दिए गए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिन मकानों का आवंटन किया गया है, उनके ठीक बाहर अब भी कब्रें और मजारें मौजूद हैं। इससे आवंटित मकानों में रहने वाले लोगों में भय और असहजता का माहौल है।
निवासियों का आरोप है कि वे इस मामले को लेकर लगातार एलडीए दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं हुई। पीड़ित परिवारों ने कहा कि यह न केवल धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा मुद्दा है बल्कि रहने योग्य वातावरण पर भी सवाल खड़े करता है।
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत कई दर्जन फ्लैट बनाए गए थे और इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सौंपा गया था। लेकिन कब्रिस्तान की जमीन पर निर्माण की शिकायतें सामने आने के बाद योजना की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
फिलहाल एलडीए अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन मामला जैसे-जैसे सामने आ रहा है, यह शहर में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article