तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुआ हादसा, आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र के दिल्ली-Meerut एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि विपिन कुमार दूर तक उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला कार चालक नशे में धुत था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है। उसके साथ मौजूद साथी को भी हिरासत में ले लिया गया है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दिल्ली-Meerut एक्सप्रेस-वे के एग्जिट प्वाइंट 4 पर हुई, जहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं। इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।