– पूर्वांचल में सक्रिय गिरोहों को बड़ा झटका
आजमगढ़: एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया को STF ने मुठभेड़ (encounter) में मार गिराया। शंकर कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और पूर्वांचल के सबसे वांछित बदमाशों में उसकी गिनती होती थी। उस पर हत्या, लूट, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे। साल 2011 में दोहरीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या और हाल ही में जुलाई 2024 में महाराजगंज में अपहरण के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से वह फरार था।
वाराणसी एसटीएफ को शुक्रवार को इनपुट मिला था कि शंकर कनौजिया अपने गैंग के साथ आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना की साजिश रच रहा है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और उसे पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही शंकर ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में शंकर को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके से पुलिस को एक कार्बाइन, 9mm पिस्टल और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शंकर पिछले कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और फरारी के दौरान भी अपने गैंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता रहा। उसकी मौत को पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी बताया है और कहा है कि इससे पूर्वांचल में सक्रिय गिरोहों को बड़ा झटका लगेगा।