27.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

फर्जी प्रोड्यूसर ने एक्टिंग सिखने के नाम पर छात्रा से ठगे 24 लाख, दिल्ली पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़

Must read

दिल्ली: Delhi Police ने टीवी और फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग की महिला सदस्य सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने खुद को प्रोड्यूसर (producer) और डायरेक्टर बताकर एक छात्रा से 24 लाख रुपये ठग लिए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तरुण शेखर शर्मा और भावना उर्फ आशा सिंह शामिल हैं। ये दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिंग के शौकीन युवाओं को फंसाते थे और उन्हें बड़े टीवी शो और फिल्म प्रोजेक्ट्स का लालच देकर ठगी करते थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते थे और बातचीत के लिए सिर्फ वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते थे, ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। वे कभी मध्यप्रदेश, कभी गुजरात, तो कभी कर्नाटक और केरल के महंगे होटलों से कॉल करते थे। दिल्ली पुलिस की तकनीकी जांच और मनी ट्रेल को ट्रैक करने के बाद दोनों को लखनऊ और दिल्ली से एक साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से सात स्मार्टफोन, दस सिम कार्ड, आठ एटीएम कार्ड और पंद्रह बैंकों की पासबुक और चेकबुक बरामद की गई हैं।

शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने यूट्यूब से सीखकर यह ठगी शुरू की थी। वे एक्टिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम लेकर फंसाते थे। डाबड़ी इलाके की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी को एक टीवी शो में काम दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग बहानों से पैसे ऐंठे गए। छात्रा को पहले डायरेक्टर से मिलवाया गया, फिर कथित प्रोड्यूसर और एचआर डायरेक्टर से। भरोसा दिलाकर 24 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए गए और पैसे मिलते ही उसे ब्लॉक कर दिया गया। अब तक चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह गैंग इससे कहीं ज्यादा लोगों को ठग चुका है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article