26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत

Must read

फर्रुखाबाद: जनपद शाहजहाँपुर की ग्राम चौरा निवासी 26 वर्षीय पप्पी पत्नी कुलभूषण की सड़क हादसे (road accident) में दर्दनाक मौत (Woman dies) हो गई। जानकारी के अनुसार, पप्पी अपने भाई रामजी (निवासी जरियनपुर) के साथ दवा लेने के लिए Farrukhabad बाइक से जा रही थी।

घटना थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर के निकट हुई। रास्ते में अचानक मुख्य मार्ग पर बने गहरे गड्ढे में बाइक का पहिया चला गया। झटके से पीछे बैठी पप्पी संतुलन खो बैठीं और उछलकर सड़क पर मुंह के बल गिर गईं। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों की मदद से परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने लोहिया अस्पताल रेफर किया। वहां से भी उन्हें हायर सेंटर कानपुर भेजा गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बीती रात उनकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने सड़क पर बने गड्ढों को हादसे की बड़ी वजह बताया और प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article