फर्रुखाबाद: अमृतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोर (teenager) तालाब (pond) में अपने तारकोल में लिपटे हाथ धोने गया था कि उसका पैर तालाब में फिसल जाने से डूबकर मौत हो गई।गांव भूड़ियाभेडा निवासी उम्र 9 वर्ष हिमांशु पुत्र रामरतन अपने दोस्तों रमन व अमन पुत्र राजू दोपहर 2 बजे नई बन रही सड़क को देखने गया था।
हिमांशु ने सड़क का तारकोल हाथ से छुआ जिससे उसके हाथ में ताजा तारकोल लग गया। हिमांशू ने अपने दोनों दोस्तों से कहा तुम अपने घर चलो मैं तारकोल के हाथ धोकर आता हूँ और वह कर्णपुरदत्त में स्थित तालाब में हाथ धोने चला गया।
तालाब में पैर फिसल जाने से वह डूब गया।जबकि हिमांशु की मां नंदनी ने आरोप लगाया कि उसके दोस्तों ने उसको मार डाला है।आज सुबह उसका शव तालाब में मिला।पुलिस ने शब का पोस्टमार्टम कराया है।