26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

भाकियू की मासिक पंचायत में उठी खाद और बीज उपलब्ध न होने की समस्या

Must read

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन (BKU) टिकैत गुट के तत्वाधान में माया गेस्ट हाऊस नवाबगंज में मासिक समीक्षा बैठक (monthly review meeting) आयोजित की गई । बैठक में खाद बीज उर्वरक की जनपद में भारी किल्लत , कोऑपरेटिव एआर और डिप्टी एआर फोन नं उठाने।पर नाराजगी व्यक्त की गई । इसके साथ ही प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस वे में किसानों की जमीन मनमाने तरीके से अधिग्रहित की जा रही है का विरोध किया गया।

बैठक में कहा कि वर्तमान बाजार रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाए अथवा लिंक के एक्सप्रेसवे को निरस्त कर दिया जाए। बराकेशव के किसान चकबंदी नहीं चाह रहे हैं बराकेशव की चकबंदी को निरस्त किया जाए, बहावलपुर ग्राम पंचायत के मजरा नगला धीमर से लेकर श्रंगीरामपुर तक बांध बनाया जाए, तथा हीरानगर राजेपुर से रामगंगा पर भावन तक बांध बनाया जाए ताकि प्रतिवर्ष बाढ़ की त्रासदी से किसानों को बचाया जा सके, बाढ़ पीड़ितो एवं किसानों की भूमि अधिग्रहण चकबंदी आदि प्रकरणों को लेकर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जनपद आगमन होगा।

उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसान गांव गांव भ्रमण कर राकेश टिकैत की सभा को सफल बनाने का काम करने की अपील की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक छबिनाथ शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य, मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी, पूर्व मंडल सचिव अफरोज मंसूरी, जिला महासचिव अभय प्रताप यादव, ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद संजय यादव आदि द्वारा प्रमुख रूप से भाग लिया गया ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article