फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी किसान (AAP farmer) प्रकोष्ठ तथा जनपद के जागरूक किसान नेताओं ने मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन (vigorous protest) किया ।इस अवसर पर कई किसान नेताओं और पदाधिकारियों ने किसानों के मुद्दे उठाते हुए, किसान खाद की कालाबाजारी खाद की उपलब्धता न होने पर रोष जताया और भ्रष्टाचारियों, गैर जिम्मेदार समितियां तथा खाद माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार को आवाहन किया।
जिला अध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने किसानों को संबोधित करते कि प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। यह सरकार की घोर नाकामी और किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय है । योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। धान ज्वार बाजरा मक्का गन्ना की खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। यह बेहद शर्मनाक है । कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, जबकि अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है।
इस मौके पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अधिकृत अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन गया। ज्ञापन में किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाने,खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी पर रोक लगे और खाद वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाने, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने ,खेती का मौसम चल रहा है, खाद की कमी से बोआई बाधित किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाने की मांग की गयी। किसानों को प्राथमिकता देकर अन्नदाता के हितों की रक्षा की जाए l
धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ किसान नेता अवनीश सिंह तोमर, कैप्टन श्याम पाल सिंह, अमित राजपूत, नवीन कुमार शाक्य , जोग राम राजपूत ने भी संबोधित किया, धरना प्रदर्शन में युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव, अंकित शाक्य आई टी सेल प्रभारी , अमित कुशवाहा, अंकुश चौहान, रामकिशन कश्यप नगर अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष जगतपाल शाक्य, संजीव सोमवंशी, बबलू भैया जगदीश सिंह यादव, जर्मन यादव , तथा बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी पदाधिकारी और किसान नेता मौजूद रहे।