जहानगंज, फर्रुखाबाद: जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव जरारी में रास्ते को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गांव निवासी फरमान पुत्र लईक खान ने थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कहासुनी के बाद गांव के ही शमी पुत्र शकील, दानिश पुत्र मुन्ना और शकील पुत्र भूरा ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई (beaten) कर दी। घटना में फरमान लहूलुहान हो गया।
पीड़ित को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज (FIR lodged) की है। हालांकि फरमान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद आरोपी थाने के बाहर ही खड़े रहे, कई बार पुलिस को पकड़ने के लिए कहा गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा।